Real Presentation Bharat

उपराजधानी दुमका में पांव पसार रहा कोरोना

जेलर सहित 38 कोरोना संक्रमितो की पुष्टि

 

DUMKA

झारखंड की उपराजधानी दुमका मे आज सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले है और इसके साथ ही कोरोना विस्फोट हो गया है । विशेष कर पुलिस प्रशासन की नींद हराम कर रखी है इस कोरोना ने । दुमका मे आज पाये गये 38संक्रमित मरीजो मे 33पुलिस कर्मी है । इसके साथ ही दुमका जिला मे कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 100के पार कर गई है । जिले मे कुल कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 110हो गयी है । आज के कोरोना पोजिटिव मरीजों मे 33पुलिस कर्मी जरमुनडी थाना के है । इसके अलावे केन्द्रीय कारा का जेलर ,जेल का एक कर्मचारी श, एक कनीय अभियंता ,डीएमसीएच का बिजली मिस्त्री और दुमका के कुरूवारा मुनीबाबा कुटिया इलाके का एक ग्रामीण शामिल है । आज कुल सात मरीज ठीक होकर घर जा चुके है ।

दुमका से बिनोद त्रिवेदी की रिपोर्ट।